
दानापुर. आज ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए सामाजिक संगठन इन्तेजामियाँ कमिटी सचीव मौलवी हसन उर्फ़ मक्खन के द्वारा जरूरतमंद और गरीबों के बीच 200 कंबल का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इन्तेजामियाँ कमिटी सचीव मौलवी हसन उर्फ़ मक्खन ने गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया।

समाजसेवी इफ्तेख़ार अहमद ने बताया कि दानापुर नगर परिसर क्षेत्र में वैसे गरीब, असहाय, विकलांग लोगों के लिए इन्तेजामियाँ कमिटी के सचीव मौलवी हसन उर्फ़ मक्खन के द्वारा 200 कम्बल मुहैया कराया गया है। जिसे मेरे द्वारा दानापुर नगर परिसर क्षेत्र के वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। उनलोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है।

समाजसेविका जबीना बेगम ने बताया कि भीषण ठंड की लहरें असंख्य जिंदगियों को प्रभावित करती हैं, जिससे बीमारियां और कष्ट बढ़ जाते हैं। कंबल जैसी बुनियादी चीजों की कमी उनके जीवित रहने के संघर्ष को और बढ़ा देती है। जब हम में से कई अपने घरों में सर्दियों का आनंद लेते हैं, वहीं कुछ लोग केवल जीवित रहने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे होते हैं। आज इन्तेजामियाँ कमिटी सचीव मौलवी हसन उर्फ़ मक्खन जी के द्वारा उन लाखों लोग जो सड़क पर सोते है एक गर्म कम्बल उनके लिए विलासिता की वस्तु हो जाती है जिसे वो खरीद नहीं पाते हैं। केवल एक कंबल ठण्ड की ऐसी विभीषिका के खिलाफ ढाल का काम करता है।
राजद नेता अफरोज आलम ने कहा कि आज इन्तेजामियाँ कमिटी सचीव मौलवी हसन उर्फ़ मक्खन जी के द्वारा कंबल वितरण किया गया। हर साल इन्तेजामियाँ कमिटी के द्वारा बुजुर्गों, बेघर व्यक्ति, प्रवासी मजदूरों, गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया जाता है। आज करीब 200 कंबल वितरण किया गया। इस मैके पर नसीरूद्दीन उर्फ़ रिंकू, मोहम्मद कलाम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।