सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक

डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अध्यक्षता में दिनांक-23.08.2024 को उनके कार्यालय कक्ष में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री बिरेन्द्र यादव, विषेष सचिव, सहकारिता विभाग,

श्री प्रभात कुमार, निबंधक सहयोग समितियां, बिहार, श्री ललन शर्मा, संयुक्त निबंधक, श्री निसार अहमद, संयुक्त निबंधक, स॰स॰, श्री शंभु सेन कुमार, संयुक्त निबंधक, स॰स॰ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में माननीय मंत्री द्वारा धान अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, गोदान निर्माण, भेजफेड सहित मत्स्यजीवी एवं मधुमक्खी समिति का मार्केंटिंग फेडरेषन के गठन एवं बजट व्यय की समीक्षा की गयी।
पैक्स निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सहायक निबंधक सहयोग समितियों के पास लम्बित सदस्यता विवाद को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निष्पादित करने का निर्देंष दिया गया।
माननीय मंत्री द्वारा ऐसे पंचायतों जहां गोदाम निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है, उनके लिए प्रखण्ड मुख्यालय में गोदाम निर्माण की सम्भावना की समीक्षा का निर्देंष दिया गया। विभागीय योजनाओं को जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने पर भी चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *