वैश्य (पोद्दार) महासभा बिहार (Reg 140/2003)- के प्रदेश कार्यकारिणी समिति सह जिला कार्यसमिति की बैठक

दिनांक 08 दिसंबर 2024 रविवार के दिन  खगड़िया के टाउन हॉल में वैश्य (पोद्दार) महासभा बिहार (Reg 140/2003) के तत्वावधान में, प्रदेश कार्यकारिणी समिति सह जिला कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्रीमतीमंजू बाला पोद्दार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

सर्वप्रथम भूतपूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय कैलाश पोद्दार जी, स्वर्गीय अंकित कुमार, पिता श्री अशोक पोद्दार जी-प्रदेश उपाध्यक्ष, एवं अन्य स्वजातियों के दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें दो मिनट मौन धारण कर   ईश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में जगह देकर चिरशांति प्रदान करें।

तत्पश्चात पिछले कार्यकारिणी के बैठक की समीक्षा एवं संपुष्टि की गई। पुनः आगामी प्रदेश चुनाव संपन्न कराने हेतु, विभिन्न जिलों में डेलीगेट निर्धारण एवं उसकी संख्या, चुनाव स्थल और समय पर विचार विमर्श, चुनाव आयोग का गठन एवं अन्य मुद्दों पर विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारीगण अपने – अपने अनुभव के आधार पर अपना-अपना विचार राय दिये।

मुजफ्फरपुर से श्री प्रदीप कुमार पोद्दार जी -जिला अध्यक्ष , श्री संजय कुमार पोद्दार जी– पूर्णिया जिला अध्यक्ष , श्री अरुण कुमार पोद्दार जी प्रदेश संगठन सचिव – समस्तीपुर, श्री जवाहर देव जी प्रदेश संगठन सचिव – कटिहार, श्री किशोर बाबू जी – दरभंगाजिलासचिव, श्री पवनकुमार पोद्दार जी दरभंगा जिला अध्यक्ष  प्रतिनिधि, श्री शशि शंकर पोद्दार जी – मुंगेर जिला अध्यक्ष, श्री कन्हैया पोद्दार जी मुंगेर कोषाध्यक्ष , श्री अरविंद देव जी अररिया जिला अध्यक्ष, श्री अमरेश कुमार देव जी -जिला अध्यक्ष कटिहार , श्री राजू कुमार पोद्दार जी कोषाध्यक्ष कटिहार, श्री संजय कुमार पोद्दार जी कोषाध्यक्ष लखीसराय , श्री  कलानंद पोद्दार जी -प्रदेश संगठन सचिव सहरसा , श्री जितेंद्र कुमार पोद्दार जी उर्फ बिसो बाबूखगड़िया, श्री पीयूष आनंदजी बेगूसराय  जिला अध्यक्ष, श्रीप्रकाश पोद्दार जी समस्तीपुर जिला अध्यक्ष, श्री रघुनंदन पोद्दार जी मधेपुरा जिला अध्यक्ष, श्रीमती नीलम पोद्दार जी विशिष्ट आमंत्रित सदस्य, श्री अमित कुमार पोद्दार जीखगड़िया जिला अध्यक्ष , श्री उमाकांत पोद्दार जी मधुबनी महासचिव के अलावा मंचासीन पदाधिकारियों से श्रीमती मंजू बाला पोद्दार जी, प्रदेशअध्यक्ष – वैश्य (पोद्दार) महासभा, बिहार, डॉ. देवनारायण पोद्दार जी- वरिष्ठ प्रदेशसंरक्षक, श्री कुमार गौरव जी, प्रदेशसंरक्षक, श्री शिवनंदन पोद्दार जी, कार्यकारी अध्यक्ष, श्री दिनेश प्रसाद दिनकर जी , प्रदेश कोषाध्यक्ष,  श्री  श्यामसुंदर पोद्दार जी प्रदेश उपाध्यक्ष और मैं उपेन्द्र नारायण पोद्दार प्रदेश प्रधान महासचिव गहन चर्चा परिचर्चा पश्चात, श्री संजय कुमार पोद्दार जी, पूर्णिया जिला अध्यक्ष पूर्णिया में प्रदेश चुनाव कराने हेतु प्रस्ताव दिये ।

जिसे बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने करतल ध्वनि से प्रस्ताव का स्वागत कर समर्थन किये और मौखिक रूप में चुनाव हेतु स्वागताध्यक्ष बनाने पर अपनी सहमति प्रदान किए।

श्री कुमार गौरव जी को सर्वसम्मति से मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया उनके नेतृत्व में, श्री शशि शंकर पोद्दार जी मुंगेर, श्री प्रदीप कुमार पोद्दार जी मुजफ्फरपुर, श्री शिव नारायण पोद्दार जी बनमनखी-पूर्णिया, श्री जितेन्द्र कुमार पोद्दार जी उर्फ बिसो बाबू, श्री रमण कुमार पोद्दार जी मधेपुरा, श्री देवनारायण पोद्दार जी, वरिष्ठ संरक्षक पर्यवेक्षक के  देख रेख में उनसे राय मशविरा लेकर चुनाव सम्बंधित कार्य सम्पन्न करेंगे।

बैठक में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से प्रदेश एवं जिला पदाधिकारीगण और सदस्यगण श्री जयदेव पोद्दार जी पूर्णिया, श्री अनिल पोद्दार जी, श्री कृष्ण मुरारी पोद्दार जी, श्री रामानुज कुमार भारती जी खगड़िया, श्री अनिल कुमार पोद्दार जी प्रदेश सचिव समस्तीपुर, श्री राजेश पोद्दार जी खगड़िया, श्री विजय कुमार पोद्दार जी मधुबनी – कोषाध्यक्ष, श्री विजय कुमार पोद्दार जी दरभंगा, श्री बैद्यनाथ पोद्दार जी दरभंगा, श्री रमन पोद्दार जी जिला संयोजक दरभंगा, श्री लक्ष्मीकांत पोद्दार जी अध्यक्ष मधुबनी, श्री दीनानाथ पोद्दार जी लखीसराय, श्री देवेंद्र पोद्दार जी लखीसराय, श्री लोकेश कुमार पोद्दार जी महासचिव समस्तीपुर, श्री ओमप्रकाश पोद्दार जी कोषाध्यक्ष समस्तीपुर, श्री राम सेवक पोद्दार जी अररिया, श्री भगवान देव जी फारबिसगंज- अररिया, श्री मूलचंद पोद्दार जी खगड़िया, श्री कृष्ण कुमार पोद्दार जी समस्तीपुर, श्री कमलेश पोद्दार जी खगड़िया, श्री गणेश पोद्दार जी मुजफ्फरपुर, श्री राजेश कुमार पोद्दार जी सकरा मुजफ्फरपुर, श्री उमाकांत पोद्दार जी, श्री अरुण कुमार पोद्दार जी, श्री सुरेंद्र कुमार पोद्दार जी खगड़िया, श्री विमल किशोर पोद्दार जी जिला महासचिव खगड़िया, श्री विनय कुमार पोद्दार जी पूर्णिया जिला सचिव, श्री राजेश पोद्दार जी खगड़िया श्री नितेश कुमार पोद्दार जी मधेपुरा, श्री रमन कुमार पोद्दार जी मधेपुरा, श्री सीताराम पोद्दार जी मधेपुरा श्री दिनेश कुमार पोद्दार जी मधेपुरा एवं कई गणमान्य सदस्यगण उपस्थित हो कर सदन की गरिमा को चार चांद लगाते हुए एक नए आयाम तक ले गए।

दिनांक 08 दिसंबर 2024 रविवार के दिन  खगड़िया के टाउन हॉल में वैश्य (पोद्दार) महासभा बिहार (Reg 140/2003) के तत्वावधान में, प्रदेश कार्यकारिणी समिति सह जिला कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजू बाला पोद्दार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में में वैश्य (पोद्दार) महासभा बिहार (Reg 140/2003) के पदाधिकारियों के सर्वसम्मति से निर्णयानुसार वर्तमान महासभा को भंग की जाती है एवं वैश्य (पोद्दार) महासभा बिहार (Reg 140/2003) के कार्यनिष्पादन हेतु निवर्तमान पदाधिकारी कार्यवाहक के रूप में अपनेअपने पद पर काम करते रहेंगे, जब तक कि नए सिरे से नए पदाधिकारी का चयन नहीं हो जाता ।

विशेष सभी संरक्षक महोदय के देखरेख में ही चुनाव आयुक्त कार्य का संपादन करेंगे। जहांजहां जिन्हें कोई राय मशविरा की जरूरत होगी या तो चुनाव आयोग की तरफ से हो या संरक्षक की ओर से ,वे लोग एक दूसरे को मार्गदर्शन देते रहेंगे और मार्गदर्शन लेते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *