पटना नगर निगम की बैठक में हंगामे के साथ सभी प्रस्ताव को पारित किया गया

पटना. मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में पटना नगर निगम की बैठक हुई. बैठक में शहर के विकास एवं साफ-सफाई जैसे मुख्य रूप से नौ मुद्दों पर सर्वसम्मति से मोहर लगी. दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व पर साफ-सफाई के लिए नगर निगम पूरी तरह तैयार है. बैठक में शहर के विकास एवं साफ-सफाई जैसे मुख्य रूप से नौ मुद्दों पर सर्वसम्मति से मोहर लगी.

मेयर सीता साहू ने बताया कि दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व पर पूर्णरूपेण साफ-सफाई कराये जाने का निर्णय लिया गया. दशहरा पर्व पर शहर के मुख्य मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था जनरेटर से कराये जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही दुर्गा जी के प्रतिमा विसर्जन पर घाटों, तालाब में जरूरत अनुसार बैरिकेटिंग कराये जाने का निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान सड़कों और घाटों की बेहतर साफ-सफाई को लेकर पटना नगर निगम के अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिससे कि छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्राय: सभी वार्ड में सफाई मित्र की अनुपस्थिति रहती है. इसपर सफाई निरीक्षक को निदेशित किया गया कि सफाई मित्र की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए तथा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित सफाई मित्र के संबंध में लिखित रिपोर्ट करे.

त्योहारों को देखते हुए शहर के अलग अलग हिस्सों में लाइट लगाई गई है। मौर्या लोक परिसर का सौदर्याकरण किया गया है.

पर्वों के मौके पर आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना नजदीकी थाने को देने की सलाह दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *