जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, अधिकारियों को समय से तैयारी पूरा करने का दिया निदेश

पटना. जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा द्वारा आज वरीय पदाधिकारियों के साथ दानापुर, पालीगंज एवं मसौढ़ी अनुमंडलों में विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया तथा छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का अनुश्रवण किया गया।

अधिकारीद्वय द्वारा अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु मानकों के अनुसार त्रुटिहीन व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने पदाधिकारियों को आपदा प्रबंधन द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन करते हुए आपात स्थिति से निपटने हेतु एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति, मेडिकल टीम की तैनाती, सीसीटीवी, ड्रोन एवं वीडियो कैमरा से निगरानी, एप्रोच रोड को अवरोधमुक्त रखना, ट्रैफिक प्लान का बेहतर क्रियान्वयन, पार्किंग, उत्कृष्ट प्रकाश की व्यवस्था, वाच टावर, नियंत्रण कक्ष की स्थापना, दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, छठ पूजा समितियों के साथ समन्वय, गहरे पानी में जल संसाधन विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड तथा प्रशासनिक दृष्टिकोण से उपयुक्त बैरिकेडिंग, प्रशिक्षित गोताखोरों तथा सिविल डिफेंस के वोलंटियर्स की तैनाती, अग्निशमन व्यवस्था, घाटों की साफ-सफाई, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिग रूम, यात्री शेड की व्यवस्था सहित छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर तरह का प्रशासनिक प्रबंध सुनिश्चित करने का निदेश दिया। अधिकारीद्वय ने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन, पटना की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा सबसे पहले दानापुर अनुमंडल स्थित नासरीगंज घाट पहुँचे। वहाँ अधिकारियों द्वारा नासरीगंज घाट एवं फक्कड़ महतो घाट का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने इसके बाद नारियल घाट, एसडीओ घाट, सीढ़ी घाट तथा शाहपुर घाट का निरीक्षण किया। इसके बाद पालीगंज अनुमंडल में उलार सूर्य मंदिर, दुल्हिन बाजार तालाब छठ घाट, दुल्हिन बाजार प्रखंड के सोनियावां पंचायत स्थित इचीपुर देवरिया पुनपुन नदी छठ घाट; मसौढ़ी अनुमंडल अन्तर्गत मणिचक धाम छठ घाट, बरनी तालाब घाट, पुनपुन नदी घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। घाटों की भौतिक स्थिति, एप्रोच रोड, साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था, भीड़-प्रबंधन सहित सभी बिन्दुओं पर तैयारियों का जायजा लिया गया एवं पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने आम लोगों तथा छठ पूजा समितियों के सदस्यों से भी फीडबैक लिया। अधिकारियों को समितियों के सदस्यों से नियमित सम्पर्क बनाए रखने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण पटना जिला में छठ महापर्व के सफल आयोजन हेतु तेजी से तैयारी की जा रही है। इसका जायजा लेने के लिए नियमित तौर पर छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है।

आज दानापुर, मसौढ़ी तथा पालीगंज अनुमंडलों में विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। पहले भी अन्य जगहों पर घाटों का निरीक्षण किया गया था। पूरे पटना जिला में गंगा नदी एवं उसकी सहायक नदियों के लगभग 550 घाटों पर छठव्रतियों द्वारा छठ किया जाता है। इसके अलावा पार्क एवं तालाब में भी छठ किया जाता है। पटना नगर निगम क्षेत्र में गंगा किनारे लगभग 102 घाटों तथा करीब 45 पार्क एवं 63 तालाबों पर छठ होता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण में निर्धारित मानकों एवं चेकलिस्ट के अनुसार हर बिन्दु पर तैयारी देखी जा रही है। तैयारी की बेहतर स्थिति है। 5 नवम्बर, 2024 को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू हो रहा है। इससे पूर्व सारी तैयारी सम्पन्न कर ली जाएगी। गंगा नदी का जल-स्तर भी प्रतिदिन 8 से 9 सेंटीमीटर घट रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए आज शुक्रवार से घाटों पर पानी में बैरिकेडिंग प्रारंभ कर दिया गया है जो लगभग 48 घंटा में पूरा कर लिया जाएगा। आपदा की आकस्मिकता से निपटने हेतु एनडीआरएफ की 08 टीम (200 सदस्य), एसडीआरएफ की 14 टीम (56 सदस्य), 312 गोताखोर तथा 224 नाव/नाविक तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त सिविल डिफेंस के 168 वोलंटियर्स मुस्तैद रहेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी। रिवर पेट्रोलिंग भी किया जाएगा। नावों का अवैध परिचालन प्रतिबंधित है। एसडीओ इस पर नजर रखेंगे तथा इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। खतरनाक घाटों को लाल कपड़ा से घेरा जाएगा तथा इसकी ओर जाने से लोगों को बलपूर्वक रोका जाएगा। मानकों के अनुसार खतरनाक एवं अनुपयोगी घाटों की सूची पब्लिक डोमेन में यथाशीघ्र जारी की जाएगी। घाटों के यथासंभव नजदीक पार्किंग रहेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि छठ लोक आस्था का महापर्व है। पूरे पटना जिला में लाखों की संख्या में छठव्रती एवं श्रद्धालु छठ करते हैं। बाहर से भी काफी संख्या में लोग आते हैं। एक अनुमान के अनुसार दुल्हिन बाजार प्रखंड अन्तर्गत उलार सूर्य मंदिर तालाब घाट पर लगभग 3 से 4 लाख श्रद्धालु एवं छठव्रती पूजा-अर्चना करने आते हैं। यहाँ व्यवस्था अच्छी पायी गयी।

अनुमंडल पदाधिकारी, पालीगंज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पालीगंज को तैयारियों का लगातार अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है। वंशीधारी उच्च विद्यालय एवं सूर्य मंदिर के आस-पास जहाँ पर छठव्रतियों का आवासन होता है वहाँ साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने तथा मेडिकल टीम को तैनात रखने का निदेश अधिकारियों को दिया गया है।

यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने तथा पार्किंग की बेहतर व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन से समन्वय कर उलार पोखर में एसडीआरएफ टीम को तैनात रखने का निदेश दिया गया है। सीसीटीवी कैमरा, वीडियो तथा ड्रोन से निगरानी करने का निदेश दिया गया। भीड़ को नियंत्रित करने हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र से ‘क्या करें, क्या न करें’ के बारे में लगातार उद्घोषणा की जाएगी। पीएचईडी के अभियंता को पेयजल एवं अस्थायी शौचालय का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। विद्युत अभियंता प्रकाश की अच्छी व्यवस्था रखेंगे। ड्रॉप गेट एवं बैरिकेडिंग की सुदृढ़ व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मसौढ़ी अनुमंडल में भी मणिचक सूर्य मंदिर छठ घाट पर लाखों की संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालु छठ पूजा करने आते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट पर हर तरह की सुविधा मुहैया करायी जा रही है। यहाँ भी व्यवस्था अच्छी पायी गयी। स्थानीय लोगों द्वारा सम्पर्क पथ का मुद्दा उठाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को सम्पर्क पथ की मरम्मति एवं साफ-सफाई कराने का निदेश दिया गया। एप्रोच रोड को सुगम रखने तथा प्रकाश की बेहतर व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी डॉ सिंह ने अधिकारियों को सभी छठ घाटों तक पहुंच पथ को सुचारू, सुगम एवं अवरोधमुक्त करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि घाटों की साफ सफाई एवं सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मजबूत बैरिकेडिंग सुनिश्चित करें। गड्ढों को ढकने, समतलीकरण सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए, सभी घाटों पर नाव के साथ गोताखोर तैनात रहेंगे। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं नदी गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। डीएम डॉ सिंह ने निर्देश दिया कि उद्घोषणा के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र के संस्थापन एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना सुनिश्चित की जाए। घाटों की सतत निगरानी की जाए।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए तथा भीड़-प्रबंधन एवं सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित रहनी चाहिए।

निरीक्षण के वक्त नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), संबंधित अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *