
जमीन के विवाद का निपटारा करने को लेकर शनिवार को स्थानीय थाना कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया। इसकी अध्यक्षता सीओ चन्दन कुमार ने की। इस दौरान आधा दर्जन मामले की सुनवाई की गई।

सीओ चन्दन कुमार ने बताया कि जमीन संबंधित विवादों को लेकर थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद मामला को निष्पादन किया जाता है।

एक मामले के वादी प्रतिवादी के पक्षों के आवश्यक कागजात को देखा गया है। जिसमें पूरा कागजात नहीं रहने के कारण अगले शनिवार को मामले की सुनवाई की तिथि मुकर्रर की गई। जबकि छोटे-छोटे मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादित किया गया है। दो मामले का किया गया निष्पादन।

दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता कराते हुए मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं त्रुटिपूर्ण कागजात एवं एक पक्ष के अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी कर अगले शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
मौके पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार आनंद सहित पुलिस बल मौजूद थे।