दानापुर छावनी परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष दही गोप की अंतिम यात्रा में लाखों लोगों उपस्थित हो कर दी श्रद्धांजलि

दानापुर. दानापुर छावनी परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष दही गोप की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शनिवार की शाम पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप पर फायरिंग की गयी. इस गोलीबारी की घटना में सहयोगी गोरख राय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दही गोप की हालात नाजूक थी. रंजीत को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज उन्होंने दम तोड़ दिया.

छावनी परिषद रक्षा मंत्रालय के नियंत्रण क्षेत्र में आने वाला नागरिक प्रशासन निकाय होता है. सेना के छावनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के देखरेख का जिम्मा इसी परिषद के पास होता है. इसकी स्थापना 2006 में हुई थी. इसके अध्यक्ष निर्वाचित, मनोनीत और पदेन सदस्य होते हैं. रंजीत राय उर्फ दही गोप भी पूर्व में इसी परिषद के तीन बार उपाध्यक्ष रह चुके थे.

गंभीर रूप से घायल रंजीत राय उर्फ दही गोप को पहले पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। दही गोप की मौत घटना के दो दिनों के बाद हुई। वहीं दही गोप की मौत के बाद दानापुर पुलिस चौकस हो गई है। दही गोप दानापुर छावनी परिषद का सबसे चर्चित व्यक्तियों में से एक थे।  

जानकारी के अनुसार, यह घटना दानापुर के पोठिया बाजार की है. वारदात के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि दही गोप दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं. रंजीत राय उर्फ दही गोप श्राद्ध कर्म में शामिल होने गए हुए थे. जहां उनपर गोली चली. अचानक हुई गोलीबारी से वहां भगदड़ मच गई। रंजीत राय पर हत्या, रंगदारी, और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे।

रंजीत राय उर्फ दही गोप अंतिम यात्रा में हजारों हजार की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. जिसमें मौके पर दानापुर विधायक रीतलाल यादव, पूर्व एमपी रामकृपाल यादव, श्याम राजक, समाजसेवी मासूम अली, समाजसेवी संजय यादव, अजित राय, मनोज कुमार और अन्य समानीतं गण उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *