दृष्टिपुंज नेत्र चिकित्सालय द्वारा 25.08.2024 रविवार को लाइव सर्जरी कार्यशाला का आयोजन हुआ

दानापुर. नेत्र चिकित्सालय द्वारा 25 अगस्त 2024, रविवार को पटना में नेत्र विज्ञान में उन्नति पर लाइव सर्जरी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का आयोजन अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में हुआ तथा इसका प्रसारण पटना के दानापुर स्थित सगुना मोड़, पनाश बैक्वेट हॉल में किया गया ।
इस कार्यशाला में 18 से अधिक सर्जरी की गई। इस सम्मेलन में फेको इमल्सीफिकेशन, विट्रो-रेटिना और लेसिक सर्जरी की गई।

इस कार्यशाला में 200 से अधिक नेत्र रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। डॉ सत्य प्रकाश तिवारी, निदेशक, दृष्टिपुंज नेत्र चिकित्सालय, डॉ अनुराग मिश्रा, भुवनेश्वर, डॉ पार्थ विश्वास, कोलकत्ता, डॉ लव कोचगवे, कोलकत्ता, डॉ प्रोसेनजीत मंडल, कोलकत्ता, डॉ नीलेश कंजानी, अहमदाबाद, डॉ एस के पांडे, छपरा, डॉ रत्नेश रंजन, पटना, डॉ नीलेश कुमार, आरा, डॉ सुधांशु कुमार, मुज्जफरपुर, डॉ नागेन्द्र प्रसाद, पटना, डॉ सुभाष प्रसाद, पटना और डॉ पारिजात सौरभ, मुज्जफरपुर द्वारा लाइव सर्जरी की गई।

इस कार्यशाला में सर्जरी के लिए सबसे उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया। उन्नत तकनीक के प्रयोग से दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल मे अब मोतियाबिंद, रेटिना और चश्मा हटाने के लिए लेसिक की विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *