
दानापुर. आज दिनांक 27 और 28 सितंबर 2024 को रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल ने पूरे सम्मान के साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स’ (TOT) कार्यशाला की मेजबानी की, जिसे कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT), भारत सरकार के तहत सचिवालय प्रशिक्षण और प्रबंधन संस्थान (ISTM) द्वारा डिजाइन और प्रस्तुत किया गया था। इस कार्यशाला का उद्देश्य संसाधन व्यक्तियों को सशक्त बनाना और उन्हें शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन के उत्प्रेरक बनने के लिए प्रशिक्षित करना है।
कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर CBSE के अध्यक्ष राहुल सिंह, IAS, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, उन्होंने अपने भाषण में भारत सरकार के इस व्यापक प्रशिक्षण योजना के महत्व पर जोर दिया, जिसमें छात्र सशक्तिकरण को सक्षम करने वाले जीवंत और गतिशील कक्षाओं के निर्माण की दृष्टि को रेखांकित किया गया था। उन्होंने कहा, “हमारी सफलता संसाधन व्यक्तियों को सशक्त बनाकर सुनिश्चित की जा सकती है, ताकि हमारे छात्र एक स्वस्थ और पोषणकारी वातावरण में फल-फूल सकें।”
सीबीएसई के प्रशिक्षण निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “भारत भर में बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्कूलों को एनईपी 2020 द्वारा निर्धारित दृष्टिकोण के साथ संरेखित करना है।”
इस कार्यक्रम में मनीषा सिन्हा, प्राचार्य, रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल, पटना, मनोज कुमार श्रीवास्तव सी बी एस ई के प्रशिक्षण निदेशक, अनिल कपूर, क्षेत्रीय अधिकारी, CBSE पटना, रवि प्रकाश, प्रमुख, CBSE उत्कृष्टता केंद्र, अमित गर्ग, वरिष्ठ लेखा अधिकारी जैसे प्रमुख गणमान्य अतिथि शामिल थे।
कार्यक्रम की स्थान निदेशिका और विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि एन ई पी 2020 की शिक्षा प्रणाली का उद्देश्य विद्यार्थी को केवल ज्ञान देना नहीं बल्कि उसमें ऐसी अभिक्षमताओं को विकसित करना है जिनके द्वारा वह आज के युग में होने वाले पूर्वानुमानित या अप्रत्याशित परिवर्तनों से उत्पन्न चुनौतियों का सामना कर सके व एक कुशल नागरिक बन अपने समाज को दिशा देने में सहायक हो सकें।
कार्यशाला में आधुनिक शिक्षण पद्धतियों, नेतृत्व विकास क्षमता और प्रभावी संचार रणनीतियों से संबंधित विभिन्न विषयों को शामिल किया गया, ताकि एक प्रवाहपूर्ण और प्रेरक शिक्षा प्रणाली का निर्माण किया जा सके। रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल और CBSE इस पहल के माध्यम से शिक्षक विकास और व्यावसायिक उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित करके शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। ‘ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स’ कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा की एक प्रभावी लहर पैदा करना था, जहां प्रशिक्षित संसाधन व्यक्ति अपने ज्ञान और कौशल से देश भर के शिक्षकों को संपुष्ट करेंगे और इस प्रकार भारत भर में छात्रों के लिए अधिगम प्रक्रिया एवं शैक्षिक अनुभव समृद्ध हो सकेगा।