रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल में शानदार वार्षिक खेल दिवस त्वरित अविरल धारा का आयोजन

दानापुर. रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल ने दिनांक 21 दिसंबर 2024 को पूरे उत्साह और जोश के साथ अपना वार्षिक खेल दिवस त्वरित : अविरल धारा का आयोजन किया। इस उत्साहपूर्ण आयोजन में मोंटेसरी से लेकर पाँचवीं कक्षा तक के करीब 800 बच्चों ने हिस्सा लिया और खेल के माध्यम से स्कूल के संदेश को प्रेषित किया कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का निवास हो सकता है।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री राधा कुमारी जो बिहार की पहली ऐसी दिव्यांग महिला हैं जो जोमैटो के डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम कर रही हैं। वि‌द्यालय के प्रोमोटर श्री विशाल सिंह जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि सुश्री तेजलीन बजाज की उपस्थिति ने इस समारोह की गरिमा और बढ़ा दी थी। सुश्री तेजलीन बजाज ने अपने सामाजिक कार्यों से अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है तथा जरूरतमंदों की सहायता में अपना योगदान देती रही है।

यह दिन समर्पित था एक विशेष थीम पर जहाँ मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य की पारस्परिकता पर जोर देते हुए खेलों का इसमें विशेष योगदान माना गया, जहाँ खेल के माध्यम से बच्चों में संतुलन और समायोजन का विकास किया जा सकता है।

कार्यक्रम का आरंभ करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा सिन्हा ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अभिभावकों और स्कूल के सम्मिलित प्रयासों से हम युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानने और उसे निखारने में सफल हुए हैं। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य के परस्पर महत्वपूर्ण संबंधों को भी उजागर किया।

कार्यक्रम का आरंभ मार्च पास्ट से हुआ जिसका नेतृत्व कर रहे थे विद्यालय के हेड बॉय राजवर्धन और हेड गर्ल सौजन्या सौरभ। स्कूल बैंड की मनमोहक धुन पर स्कूल डूप और चारों सदनों के छात्रों ने अपने सधे हुए कदमों की ताल से अनोखा समाँ बना दिया था।

मुख्य अतिथि द्वारा मशाल प्रज्वलित किया गया जिसकी ज्योति इस तथ्य का प्रतीक है कि खेल समारोह परस्पर सामूहिकता की भावना, ज्ञान और जीवंतता का पर्याय है। इस खेल उत्सव में प्रतियोगिताओं के साथ-साथ कई रंगारंग कार्यक्रम भी दिखाई पड़े जहाँ नन्हे कलाकारों द्वारा कई तरह की प्रस्तुतियों दी गई जिनमें फ्लैग ड्रिल, फ्लावर ड्रिल और अंब्रेला ड्रिल थे। अपने नन्हे हार्यों में झंडे, फूल और छातों को सँभालते हुए जब ये बच्चे ड्रिल कर रहे थे तो इस दृश्य ने सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में भारत की पारंपरिक ध्यान पद्धति के महत्व को आज वैश्विक परिदृश्य पर पहचान मिल रही है। रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल के बच्र्ची ने आज के समारोह में उसी ध्यान पद्धति की प्रस्तुति से इसकी उपयोगिता को संप्रेषित किया।

पिरामिड प्रदर्शन के दौरान अ‌द्भुत ताल मेल दिखा कर हमारे नौनिहालों ने यह सिद्ध कर दिया कि मानसिक संतुलन के माध्यम से हम शारीरिक संतुलन भी बना सकते हैं और अविश्वसनीय लगने वाले लक्ष्यों को भी हासिल कर सकते हैं।

इस अवसर पर कई खेल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित हुई जिनमें कई तरह के रोचक दौड़ जैसे 100 मीटर, 200 मीटर, बाधा दौड, रिले रेस, आदि जैसे खेल शामिल थे।

इस खेल दिवस का एक अनोखा मौका वह भी था जब अभिभावकों और शिक्षकों की दौड़ भी हुई जहाँ बच्चों ने अपने अभिभावकों के बचपन को वापस लौटते देखा। अभिभावकों को भी अपने बच्चों के सामने प्रस्तुति देकर अलग ही उत्साह महसूस हुआ ।

मुख्य अतिथि सुश्री राधा कुमारी ने स्कूल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह स्कूल खेल के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देता है, जो अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने अभिभावकों से यह अपील की कि वे अपने बच्चों को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वे अपनी जिंदगी में एक संतुलन स्थापित कर पाएँ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए सभी शिक्षकों के प्रति अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त की।

उन्होंने स्कूल की सभी गतिविधियों में विशेष योग्यता वाले छात्रों को समायोजित करने और परिसर को उनके अनुकूल बनाने के लिए वि‌द्यालय प्रबंधन की सराहना भी की।

इस कार्यक्रम का आयोजन मानसिक स्वास्थ्य की थीम पर किया गया था जिसकी प्रस्तुति के लिए जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाए गए थे जिनके माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जागरुकता उत्पन्न करने का प्रयास किया गया था। पूरे कैंपस को इसी थीम पर सजाया गया था। अशोक सदन, चंद्रगुप्त सदन, कनिष्क सदन और सि‌द्धार्थ सदन के टेंट भी इसी थीम के आधार पर सुसज्जित किए गए थे जहाँ बच्चों ने अपने-अपने सदन के टेंट को सजाने के लिए कई दिनों से मेहनत की थी और सारी सामग्री को अपने हाथों से बनाकर तैयार किया था। यह समारोह बच्र्चा के नेतृत्व कौशल के विकास के साथ-साथ सहभागिता कौशल का विकास करने में भी मददगार रहा।

कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जहाँ छात्रों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए गए। ओवरऑल हाउस चैंपियनशिप की ट्रॉफी सिद्धार्य सदन को मिली। स्कूल के प्रोमोटर श्री विशाल सिंह जी ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि स्कूल का लक्ष्य है, हमारी भावी पीढ़ी को बेहतरीन खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराना। रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जहाँ शैक्षिक और खेल गतिविधियों के साथ-साथ उन्हें मानसिक मजबूती भी प्रदान की जाती है ताकि वे सफल नागरिक के रूप में विकसित हो सकें। मानसिक स्वास्थ्य पर बात करने और प्रकृति के संरक्षण के दिशा में प्रयासरत रहने के लिए रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल ने हमेशा सबसे पहले और कारगर कदम उठाने का प्रयास किया है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *