कांग्रेस के न्याय युद्ध का मकसद समतामूलक समावेशी समाज का निर्माण करना है : संजीव प्रसाद टोनी

आज पटना जिला कांग्रेस मुख्यालय नेशनल हाल‌‌, कदमकुंआ पटना में जननायक राहुल गाँधी जी के पटना आगमन के संदर्भ में तथा कांग्रेस के न्याय युद्ध विषयक तथ्यों पर बोलते हुए पटना जिला कांग्रेस प्रभारी पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी ने कहा कि कांग्रेस के न्याय युद्ध का मकसद समतामूलक समावेशी समाज का निर्माण करना है। इस प्रक्रिया में जाति जनगणना एक आवश्यक सोपान है। संविधान का रक्षण और संरक्षण इस दौर में प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बचाने की जरूरी हो गया है कारण जाहिर है कि कभी प्रत्यक्ष तौर पर, तो कभी छुप कर संवैधानिक संस्थाओं और परंपराओं पर बीजेपी कुठाराघात कर रही है। इनका मकसद नफरत फैला कर हिन्दुस्तानी अवाम को बांटना है। कांग्रेस जननायक राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में इस न्याय युद्ध को लड रही है। हम तब तक नहीं रूकेगें जब तक बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान के दर्शन विचार, मूल्यों और मकसद को जमीन पर उतार लें। इस वैचारिक संघर्ष में संविधान हमारा मार्गदर्शक और सारथी है।

पटना महानगर जिला काँग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के राष्ट्र विरोधी बयान का राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। भाजपा-आरएसएस के लोग पहले से हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान करने का काम किया है। भाजपा सांसद द्वारा 2014 के बाद भारत आजाद हुआ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा राम मंदिर बनने के बाद भारत को आजादी मिली यह भारतीय इतिहास को शर्मसार करने वाला है। सौ वर्ष तक देश को आजादी दिलाने वाले शहीद स्वतन्त्रता सेनानी का अपमान करने वाले को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। मोहन भागवत को यह बताना चाहिए की देश में शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार धाम और एक दर्जन ज्योतिर्लिंग के स्थापना पर आरएसएस का क्या विचार है। राहुल गांधी जी का बिहार आगमन पूरे भारत में महात्मा गांधी के द्वारा किये गये आन्दोलन को आधार बनाकर देश में एक नया संदेश देने का काम करेगी।

संवाददाता सम्मेलन में पटना नगर जिला कांग्रेस कमिटी के मुख्य प्रवक्ता निशांत करपटने, प्रवक्ता कमलेश पाण्डेय सहित जिला कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *