दानापुर प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख वंदना राय की अध्यक्षता में हुई।

दानापुर. दानापुर प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख वंदना राय की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण माहौल में हुई। पंचायत समिति की बैठक में शिक्षा व स्वास्थ्य और नल जल योजना का मुद्दा मुख्य रूप से छाया रहा।

बैठक में सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को सुधार करने, सड़क, बिजली, शिक्षा को बनाने, पेयजल, नाला का निर्माण, दाखिल-खारिज, आय, आवासीय, जाति प्रणाम पत्र, विकास कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने, मनरेगा, शौचालय, सिचाई योजना, प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शौचालय साफ़ सुथरा, राशन कार्ड एवं किसानों के समस्याओं सहित अन्य बिन्दुओं को प्रमुखता से उठाते हुए समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया।

लखनीबिगहा पंचायत के वार्ड 6,7,8 में एवं कोथवां के वार्ड 3,4, में नज जल योजना की जलापूर्ती कई महीनों से बंद रहने से लोगों की समस्याओं से अवगत कराया गया। इसके आलावा पुरानी पानापुर में नल जल का कनेक्शन नहीं होने, हेतनपुर में नल जल की पाइप नहीं बिछने पर गहरी चिंता की गई। पतलापुर के वार्ड 2,8,10 में बोरिंग की समस्या बनी हुई है।

कासिमचक में उप स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक के प्रतिनियुक्ति नहीं होने पर खेद व्यक्त किया गया। किसी भी पंचायत में एएनएम की रोस्टर के अनुसार उपस्थिति नहीं रहने से चिंता व्यक्त की गई । इसके अलावा शिक्षा व जर्जर विद्यालय की मरम्मती की भी मुद्दा उठाया गया। समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक, पेयजल आदि से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से सदन में रखा और उनके त्वरित निस्तारण की मांग की। क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में समस्याओं के समाधान को लेकर विभागवार चर्चा हुई। स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की मांग की।

बैठक में पंचायत समिति कोथवा सदस्य बिजय शंकर के द्वारा स्वं. राम आशीष राय की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई। सभी सदस्यों ने सदन में सर्व सम्मति से पारित किया। संतोष यादव पंचायत समिति सह प्रमुख प्रतिनिधि द्वरा ब्लाक परिसर में सभी राजस्व कर्मचारी को सप्ताह में दो दिन बैठने का प्रस्ताव लाया गया जो की पूर्व में था।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विशेष आनंद, राजस्व अधिकारी अशोक कुमार, पानापुर मुखिया सुभाष राय, पंचायत समिति संतोष कुमार, मनोज कुमार, शत्रुध्न चौधरी, राज कुमार, आरती देवी, विजय शंकर, राजेन्द्र बेलदार के अलावा पंचायत समिति सदस्य व मुखिया मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *