RJD विधायक रीतलाल यादव के घर 6 घंटे छापामारी, सात ठिकानों में मिला 10.5 लाख, छवि धुमिल करने की कोशिश कोथवां गाँव छवनी में

दानापुर. आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के घर पर एसटीएफ और पुलिस की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी की योजना काफी गोपनीय तरीके से बनाई गई थी ताकि कोई सूचना लीक न हो। सैकड़ों की संख्या में सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात हैं और स्पेशल फोर्स भी बुलाई गई है जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई।

छापेमारी विधायक रीतलाल यादव के आवास के अलावा बिहटा और अभियंता नगर में स्थित ठिकानों पर भी किया गया। काली ड्रेस पहने एसटीएफ की टीम अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसलिए पटना के 9 थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया था। छापेमारी की यह कार्रवाई पटना के सिटी एसपी के नेतृत्व में की गई। मौके पर दानापुर एएसपी समेत कई थाना क्षेत्रों की पुलिस फोर्स मौजूद थे। ड्रोन के जरिए उनके घर पर नजर रखी जा रही थी। एएसपी भानुप्रताप सिंह ने कहा कि कुल 11 जगहों पर यह छापेमारी की जा रही थी और पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया था, ताकि किसी तरह का कोई उत्पात न मचा सके।

दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ खगौल थाने में रंगदारी से जुड़ा मामला दर्ज है। कोर्ट के निर्देश पर छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई में पटना पुलिस, स्थानीय पुलिस और एसटीएफ के लगभग 200 अधिकारी और जवान शामिल हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने 10 लाख 50 हजार रुपये नकद, 77 लाख रुपये के ब्लैंक चेक और 6 पेन ड्राइव भी मिली हैं।

दानापुर विधायक रीतलाल यादव ने अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और कहा है कि ये कार्रवाई राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना और ओछी मानसिकता का परिचायक है। मेरे घर छापेमारी कर मुझे और मेरे परिजनों को अकारण मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा, सुबह से लगातार अभी तक परेशान किया जा रहा है और पूछने पर कुछ बताया भी नहीं जा रहा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *